Trending News

Trending News

Trending News

बोकारो पुलिस की बड़ी कार्रवाई : डकैती कांड का उद्भेदन कर छह अपराधियों को किया गिरफ्तार

बोकारो : नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरनी डाही में धनेश्वर साहू के घर में हथियारबंद अपराधियों ने 17 से 18 अगस्त की रात को डकैती की गंभीर घटना को अंजाम दिया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले में नावाडीह थाना (कांड संख्या 57/25 )के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। इस संबंध में एसपी हरविंदर सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ, बेरमो तेनुघाट के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन कर कई जिलों में छापेमारी की गई। इसी क्रम में गुप्त सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर 26 अगस्त को धनबाद के ईस्ट बसुरिया क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो वाहन को रोककर पूछताछ की गई।

 

अपराध स्वीकार करने के बाद चार आरोपी गिरफ्तार किये गये : पूछताछ में अपराध स्वीकार करने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमे विक्रम कुमार (भुलीडीह, धनबाद), धर्मेन्द्र राय (गोविंदपुर, धनबाद), रवि कुमार महतो (ईस्ट बसुरिया, धनबाद) और हासिम शेख (महुदा, धनबाद) शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें किशन पंडित (धनबाद) और मुकेश सोनार (बोदरो, नावाडीह) शामिल हैं। किशन पंडित के पास से पुलिस ने हथियार बरामद किये हैं, जबकि मुकेश सोनार लूट के जेवरात गलाकर रखने का आरोपी है। वहीं अपराधियों की निशानदेही पर स्कॉर्पियो वाहन (जेएच 10सी7-8189), एक सब्बल, पांच हजार नकद, 10 ग्राम सोना, 470 ग्राम चांदी, दो देसी पिस्टल, एक कट्टा, एक कार्बाइन टाइप कट्टा और कुल छह जिंदा कारतूस बरामद किये गये। वहीं गिरफ्तार आराेपियों में से विक्रम कुमार और हासिम शेख पर पूर्व में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें कतरास, तेतुलमारी, नावाडीह और चंदनकियारी थाना क्षेत्रों में डकैती और चोरी के कई मामले शा‍मिल हैं।

 

अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया : इस अभियान में बोकारो और धनबाद जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एसआईटी के कई अधिकारियों और तकनीकी शाखा के सदस्यों ने प्रमुख भूमिका निभाई, जिनमें नवल किशोर सिंह (पुलिस उपाधीक्षक, बेरमो), अमित कुमार सोनी (थाना प्रभारी, नावाडीह), मनीष कुमार (थाना प्रभारी, दुग्दा), अजय कुमार (थाना प्रभारी, चंद्रपुरा), तकनीकी शाखा के चन्द्रन कुमार, कामेश्वर महतो सहित कुल 26 पुलिसकर्मी शमिल हैं। यह गिरोह अन्य डकैती मामलों में भी संलिप्त पाया गया है, जैसे अक्टूबर 2024 में चिरूडीह गांव और जुलाई 2025 में धनबाद के ईस्ट बसुरिया क्षेत्र में हुए डकैती का मामला शा‍मिल है। सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।

Ranchi reporter

http://ranchireporter.com

One thought on “बोकारो पुलिस की बड़ी कार्रवाई : डकैती कांड का उद्भेदन कर छह अपराधियों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don't Miss

Subscribe to Newsletter

Get the latest creative news from BlazeThemes.

    Don't Miss

    Featured Posts

    🚨 रांची की हर खबर, सबसे पहले..!

    रांची रिपोर्टर व्हाट्सऐप चैनल को फ़ॉलो करें और पाएँ ताज़ा खबरें, लाइव अपडेट्स और स्थानीय कहानियाँ

    Ranchi Reporter on WhatsApp!

    © 2025 Ranchi Reporter. All Right Reserved. | Design & SEO: C4S.agency