PGCIL Recruitment 2025: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंंडिया लिमिटेड (PGCIL) में नौकरी पाने का शानदार मौका है. इस सरकारी कंपनी में 1543 पदों पर भर्तियां होंगी. ये भर्तियां फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर जैसे पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी. इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- powergrid.in पर जाना होगा.
PGCIL Recruitment 2025: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) देश की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर कंपनियों में से एक है. यह कंपनी पूरे देश में बिजली के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम देखती है. ऐसे में यहां नौकरी मिलना न केवल करियर को स्थिर बनाता है बल्कि शानदार सुविधाएं भी प्रदान करता है. साल 2025 में इस कंपनी ने हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर दिया है.
PGCIL Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल्स
PGCIL ने 1543 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर जैसे पद शामिल हैं. इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और टेक्निकल बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार अवसर है. इस भर्ती में देशभर से योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि आवेदन की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है.
ऐसे करें आवेदन
- इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले powergrid.in पर जाएं.
- होमपेज पर Career सेक्शन में जाकर Job Opportunities पर क्लिक करें.
- यहां PGCIL Recruitment 2025 नोटिफिकेशन चुनें.
- अब Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- सबमिट बटन दबाकर एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है. उम्मीदवारों को इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in पर जाना होगा. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि शैक्षिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपने पास रखनी होगी. सभी जानकारी सही भरना बेहद जरूरी है क्योंकि गलत जानकारी पाए जाने पर आवेदन रद्द हो सकता है.
नीरज सिंह हत्याकांड में पूर्व विधायक संजीव सिंह सहित सभी आरोपित बरी – ranchireporter.com
