- सहायक आचार्य, पीजीटी शिक्षकों एवं लैब सहायकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
- 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को किया जाएगा पुरस्कृत
- आकांक्षा कोचिंग से जेईई मेंस और एडवांस में सफल विद्यार्थियों को भी पुरस्कार
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगामी मंगलवार (02 सितंबर) को सहायक आचार्य, पीजीटी शिक्षकों एवं लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी करेंगे। झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, आकांक्षा कोचिंग से जेईई मेंस और एडवांस परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन रांची के धुर्वा में प्रोजेक्ट भवन के द्वितीय तल पर स्थित नया सभागार में दिन में 12:00 बजे से होगा। इस कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और गण्यमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, पुरस्कृत होने वाले विद्यार्थियों के संबंध में जिलों को पत्र भेजा गया है। भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को 2 सितंबर 2025 को राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर कार्यक्रम कर पुरस्कृत किया जाएगा।
राज्य में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को तीन लाख रुपए, द्वितीय स्थान पाने वाले स्टूडेंट को दो लाख रुपए और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपए पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे। टॉपर विद्यार्थियों को लैपटॉप भी मिलेगा। आकांक्षा कोचिंग के सफल विद्यार्थियों को भी लैपटॉप दिया जाएगा।
