*लातेहार :* एक सितंबर का दिन झारखंड पुलिस के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, जब उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के जोनल कमांडर रविंद्र गंझू समेत 9 उग्रवादियों ने एक साथ आत्मसमर्पण कर दिया।
समाहरणालय के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में इन्होंने आत्मसमर्पण किया। मौके पर सीआरपीएफ के पोलिस महानिरीक्षक साकेत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अभियान माइकल एस राज, आईजी सुनील भास्कर, डीआईजी नौशाद आलम, डीआईजी एसएसबी मानवेंद्र पोलिस अधीक्षक कुमार गौरव और डीडीसी सैयद रियाज अहमद मुख्य रूप से मौजूद थे।
मौके पर सीआरपीएफ के पोलिस महानिरीक्षक साकेत ने कहा कि पुलिस की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा झारखंड में पहली बार किसी उग्रवादी संगठन के नौ उग्रवादियों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा कि लातेहार में अब जेजेएमपी का सफाया हो गया है।
उन्होंने कहा कि साल 2025 में पूरे झारखंड को उग्रवाद और नक्सलवाद मुक्त करने का लक्ष्य है और पुलिस अब इसके बहुत करीब है।
