Ranchi : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने जीएसटी स्लैब सुधारों पर विपक्षी दलों के बयानों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को देश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है और वे केवल आलोचना की राजनीति में जुटे रहते हैं।
सेठ ने कहा, “जब भारत प्रगति करता है, विपक्ष विदेश जाकर हमारी आलोचना करता है। देश की जनता विपक्षी नेताओं के मानसिक संतुलन को भलीभांति समझती है।”
उन्होंने जीएसटी स्लैब सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया। संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। घरेलू उपयोग की वस्तुएं, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, कृषि उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल अब पहले से अधिक किफायती होंगे।
संजय सेठ ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों से दीपावली पर उपहार देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब सुधार उसी वादे का नतीजा है और अब नवरात्रि से नई दरें लागू हो जाएंगी।
शैम्पू से कार तक बदला GST स्लैब, जानें क्या हुआ सस्ता और क्या होगा महंगा – ranchireporter.com
उन्होंने कहा कि हेल्थ सेक्टर में गंभीर बीमारियों और जीवन रक्षक दवाओं पर से जीएसटी स्लैब हटा दिया गया है, जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। रसोई से लेकर बीमा और शिक्षा क्षेत्र तक व्यापक राहत दी गई है। उन्होंने दावा किया कि इससे लोग स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की ओर भी प्रेरित होंगे।
सर्राफा बाजार में 1.07 लाख के पार पहुंचा सोना, चांदी हुई सस्ती – ranchireporter.com
वहीं, कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने इस फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार को यह कदम उठाने में 12 साल लग गए, जबकि इससे पहले ही अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुंच चुकी है। सहाय ने आरोप लगाया कि जीएसटी सुधार सरकार की आर्थिक नीति का हिस्सा नहीं, बल्कि राहुल गांधी के सवालों और दबाव का नतीजा है।
