रांची, 6 सितंबर । राजधानी रांची के बिरसा चौक बायपास स्थित एचईसी (Heavy Engineering Corporation) की जमीन पर शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। जेसीबी मशीन लगाकर कई घरों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
कई वर्षों से लोग इस जमीन पर कब्जा कर घर और दुकान बनाकर रह रहे थे। पहले भी यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, लेकिन दोबारा कब्जा कर लिया गया था।
लोगों का गुस्सा और दर्द
कार्रवाई के बाद प्रभावित लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली।
-
रमेश साहू, जिनका मकान तोड़ा गया, ने कहा— “हम बीस साल से यहां रह रहे हैं। यही हमारा सबकुछ था। अचानक बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए घर तोड़ देना अन्याय है। गरीब आदमी अब कहां जाएगा।”
-
निशा कुमारी, जिनका छोटा मकान ढहा दिया गया, रोते हुए बोलीं— “पूरी जमा-पूंजी लगाकर घर बनाया था। आज सब मलबे में बदल गया। बच्चों के सिर से छत छीन ली गई। सरकार को हमें कहीं और बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी।”
-
वहीं, एक बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि कुछ पक्के मकानों को छोड़ दिया गया, जबकि गरीबों की झोपड़ियां उजाड़ दी गईं। उन्होंने कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण और अन्यायपूर्ण बताया।
प्रशासन का पक्ष
प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह जमीन सरकारी है और किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
सुरक्षा व्यवस्था
कार्रवाई के दौरान अरगोड़ा अंचल अधिकारी, जगरनाथपुर थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, ताकि स्थिति नियंत्रण में रखी जा सके।
