रांची: राजधानी रांची के खेलगांव इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब सरला बिरला स्कूल की एक तेज रफ्तार बस (गाड़ी संख्या JH 01 2303) ने छात्रा की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति में थी और नियंत्रण खो बैठी, जिसके चलते वह स्कूटी सवार लड़की से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा स्कूटी समेत सड़क पर गिर गई और बस उसे कुचलते हुए आगे निकल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। आक्रोशित लोगों ने स्कूल बस चालक की लापरवाही पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
