रामगढ़: समाजसेवी आरिफ कुरैशी ने रामगढ़ कॉलेज के आसपास और गुरु नानक पब्लिक स्कूल तक नाले व सड़क की मरम्मत, नालों की सफाई और साफ-सफाई की समस्या को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी से मुलाकात की और लिखित आवेदन सौंपा।
आरिफ कुरैशी ने बताया कि उन्होंने छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी को भी टेलीफोन के माध्यम से समस्या से अवगत कराया। इसके बाद, रामगढ़ कैंट ओवर ब्रिज पर सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में ओवरब्रिज पर आम नागरिकों के उपयोग वाले रास्तों से झाड़-घास, बालू और मिट्टी को हटाकर साफ-सफाई की गई।
आवेदन देने वक्त देने के मेरे साथ समाजसेवी इंद्रपाल सैनी जी और सोहेल अंसारी आवेदन के कुछ घंटे बाद समस्या क्षेत्र पर कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन पहुंचे और निरीक्षण कर अस्वस्थ किया की एक से दो दिनों में सफाई का पूरा काम हो जाएगा और मरमती का कार्य दुर्गा पूजा के बाद या जैसे ही बरसात खत्म होता है, मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन समाजसेवी आरिफ कुरैशी इंद्रपाल सैनी वरिष्ठ पत्रकार महावीर अग्रवाल सोहेल अंसारी नगर परिषद से सलमान अंसारी इत्यादि
