नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में फेयरप्ले ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़े करीब ₹307.16 करोड़ की संपत्तियां जब्त की हैं। जब्त की गई संपत्तियों में दुबई स्थित जमीन, विला, फ्लैट, और भारत में जमा बैंक डिपॉजिट शामिल हैं। यह कार्रवाई PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत की गई है।
इस मामले की जांच की शुरुआत मुंबई पुलिस साइबर सेल द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर हुई थी। एफआईआर में Viacom18 मीडिया नेटवर्क ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें फेयरप्ले और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर आईटी कानून और कॉपीराइट उल्लंघन के गंभीर आरोप लगाए गए थे। कंपनी का दावा है कि इस अवैध स्ट्रीमिंग और सट्टेबाजी गतिविधि से उसे 100 करोड़ रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ।
ED Seizes Assets Worth ₹307 Crore Linked to Fairplay Online Betting Scam
ईडी की जांच में यह सामने आया है कि इस नेटवर्क का संचालन मुख्य रूप से कृष्ण लक्ष्मीचंद शाह नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था। उसने कुराकाओ, दुबई और माल्टा में कई फर्जी कंपनियां रजिस्टर कर रखी थीं और दुबई से अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट को चला रहा था। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि उसने और उसके परिवार/सहयोगियों ने यूएई में अचल और चल संपत्तियां खरीदी थीं, जो अब जब्त की जा चुकी हैं।
इस कार्रवाई को देश में ऑनलाइन सट्टेबाजी और डिजिटल फ्रॉड के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
