पुलिस ने दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
रांची: पुलिस में दो युवक को किया हथियार के साथ गिरफ्तार वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश पर रांची-खूंटी रोड स्थित बारह माइल चौक के पास देर शाम एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान करीब 10:25 बजे खूंटी से रांची की ओर तेज़ रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल पुलिस दल को देखकर वापस लौटने का प्रयास करने लगी।
शक होने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया जांच में मोटरसाइकिल सवार के बैग से गमछा में बंधा एक लोडेड देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लूकस होरो, उम्र 28 वर्ष, निवासी कुशकुमारी थाना-लापुंग, जिला-रांची तथा नीतेश केरकेट्टा, उम्र 27 वर्ष, निवासी तिरिलबस्ती कोकर थाना-सदर, जिला-रांची के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार ये लोग पीएलएफआई संगठन के नाम पर रंगदारी और लेवी वसूली में संलिप्त रहे हैं।
छापामारी दल ने एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक आर15 मोटरसाइकिल (संख्या JH 01EY 6471) जब्त की है।इस मामले में धुर्वा (तुपुदाना) थाना कांड संख्या 255/25 दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट लगाया गया है।छापामारी दल में थाना प्रभारी दुलाल कुमार महतो के साथ पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, शशिकांत कुमार, जोगेंद्र प्रसाद, भोला रविदास, अजमत अंसारी, इंसान जान, कंडुलना और मनकू यादव शामिल थे.
गिरफ्तार अभियुक्तों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं सीटी एसपी पारस राणा ने कहा कि दुर्गा पूजा के मौके पर अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
