करूर भगदड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करूर हादसे पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। पीएमओ की ओर से एक्स (Twitter) पर जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवार जनों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं, घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की मदद राशि दी जाएगी।
तमिलनाडु सरकार ने परिजनों को कितना दिया मुआवजा?
तमिलनाडु सरकार ने करूर भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद देने का ऐलान कर दिया है। करूर के कलेक्टर एम थंगावेल ने बताया, “मृतकों के लिए 10 लाख रुपये और इलाज करा रहे लोगों के लिए 1 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।” कलेक्टर एम थंगावेल ने कहा, “भगदड़ में अब तक कुल 40 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री रात में तुरंत पहुंचे और घायलों के उचित इलाज के आदेश दिए।”
तमिलनाडु भगदड़ मामले में अब तक कितने शवों की हो चुकी है पहचान?
तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव पी सेंथिल कुमार ने रविवार को बताया कि भगदड़ में 38 मृतकों की पहचान कर ली गई है, जबकि 67 घायल अभी करूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। 26 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया, “सभी घायलों की हालत स्थिर है। एक मरीज को इलाज के लिए मदुरै के सरकारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर किया गया है।”
अभिनेता विजय ने हाई कोर्ट का किया रुख, स्वतंत्र जांच की मांग की
तमिलनाडु में मची भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़ने के बीच तमिलगा वेत्री कषगम (TVK) के अध्यक्ष अभिनेता विजय ने मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने हादसे की स्वतंत्र जांच का अनुरोध किया है। टीवीके ने हाई कोर्ट में कहा, “पार्टी की ओर से 27 सितंबर को करूर में एक रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें अचानक मची भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे की सीबीआई या एसआईटी जांच का आदेश दिया जाए।” टीवीके की याचिका पर हाई कोर्ट के जज ने कहा- मदुरै पीठ के समक्ष एक याचिका दायर करें और इस पर सोमवार दोपहर 2.15 बजे सुनवाई की जाएगी।
अभिनेता विजय ने पीड़ित परिजनों को कितना दिया मुआवजा?
तमिलगा वेत्री कषगम (TVK) के अध्यक्ष विजय ने रैली के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। उन्होंने हादसे पर दुख जताया और कहा- एक्स के माध्यम से मुआवजे की घोषणा की। मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा देने के साथ-साथ उन्होंने घायलों को दो-दो लाख रुपये देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “जो नुकसान हुआ है उसे देखते हुए यह रकम कुछ भी नहीं है। मुझे पता है कि आपको जो क्षति पहुंची है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती। यह एक अपूरणीय क्षति है।”
