चाईबासा (झारखंड):
झारखंड के चाईबासा जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक दर्दनाक हादसे में कोबरा बटालियन के एक जवान की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, 209 कोबरा बटालियन में तैनात कांस्टेबल संदीप कुमार को मंगलवार देर रात करीब 1 बजे छोटानागरा थाना क्षेत्र के नूरधा जंगल में एक जहरीले सांप ने डस लिया।
घटना के तुरंत बाद संदीप कुमार को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने के कारण उनकी मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बटालियन के जवान जंगल में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर थे।
सारंडा का घना जंगल पहले से ही सुरक्षा बलों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। यहां वज्रपात, मलेरिया, सांप और बिच्छु जैसे प्राकृतिक खतरे जवानों के लिए जानलेवा साबित हो चुके हैं। इससे पहले 5 मई 2025 को सारंडा में वज्रपात की चपेट में आने से सीआरपीएफ की 26 बटालियन के सेकंड-इन-कमांड प्रबो सिंह शहीद हो गए थे, जबकि तीन अन्य जवान घायल हुए थे।
सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक बार फिर से चेतावनी है कि केवल नक्सली खतरा ही नहीं, बल्कि प्राकृतिक चुनौतियां भी जंगलों में ऑपरेशन कर रहे जवानों के लिए उतनी ही घातक साबित हो रही हैं।
