बोकारो, 4 अक्टूबर: बोकारो पुलिस ने शनिवार को एक बड़े ड्रग्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बालीडीह और बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी इलाके में की गई।
पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि दो एजेंटों — मोहम्मद फैज अकरम उर्फ बॉबी और मोहम्मद मतलूब आलम — को बालीडीह थाना क्षेत्र के सिजुआ तालाब के पास से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वे गांजा और ब्राउन शुगर की पुड़िया तैयार कर रहे थे। तलाशी के दौरान उनके पास से 1.540 किलो गांजा, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और ₹850 नकद जब्त किए गए।
इसके बाद, एजेंटों से मिली जानकारी के आधार पर सेक्टर-12 थाना प्रभारी सुभाष चंद्र सिंह और बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह की टीम ने बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में छापेमारी कर गिरोह के सरगना अनिरुद्ध साव उर्फ ‘हित’ को गिरफ्तार कर लिया। अनिरुद्ध बिहार के विक्रमगंज, नटवार का निवासी है और लंबे समय से बोकारो में ड्रग्स की आपूर्ति कर रहा था।
पुलिस ने अनिरुद्ध के आवास से 10.400 किलो गांजा, एक कार, ₹7,939 नकद और अन्य सामान बरामद किया है। एसपी ने बताया कि यह गिरोह गांजा और ब्राउन शुगर की खेप बिहार से मंगवाकर बोकारो के अलग-अलग इलाकों में एजेंटों के माध्यम से बेचता था।
बोकारो पुलिस ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि नशा कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
