Ranchi: मुखिया सपना कुमारी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बोकारो पुलिस और रांची पुलिस की काफी खोजबीन करने के बाद रांची से बरामद कर लिया गया है. बोकारो के गोमिया प्रखंड के गुरुडीह की मुखिया सपना कुमारी 02 अक्टूबर से लापता थी. सपना कुमारी 2022 के पंचायत चुनाव में जीत हासिल कर बोकारो जिला की सबसे कम उम्र (22 वर्ष) की महिला मुखिया बनी थी और अपने कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में रही.
बताया गया कि 2 अक्टूबर को वह घर से निकली और घर वापस नहीं लौटी. वह कहां गईं या कहां हैं, इसकी कोई जानकारी घरवालों को भी नहीं है. बताया गया कि उसका एक बच्चा भी है. इधर, महिला मुखिया के लापता होने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था.

 
														 
														 
														 
														
 
                 
															 
															 
														 
														 
														 
                                                                             
														 
														 
														 
														 
                                                        