Bokaro Rozgar mela: 9वीं पास हो या 12वीं! नौकर ही नौकरी, बोकारो में यहां हो रही बहाली, फटाफट नोट कर लें डिटेल
बोकारो. बोकारो के अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर कैंप-2 में एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप 17 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार )को आयोजित . इस भर्ती कैंप में कुल दो कंपनियां भाग ले रही है, जो 700 पदों पर नियुक्ति करेंगी, इसमें 9वीं पास से लेकर 12वीं पास तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे.
पहली कंपनी है वायरिंग हर्नेस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (गुजरात), जो 600 ट्रेनी पद पर युवाओं की भर्ती करेगी और चयनित उम्मीदवारों को 17,500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा और चुने हुए युवाओं को गुजरात में ही काम करना होगा. दूसरी कंपनी है एनटीटीएफ (NTTF) बेंगलुरु, जो 100 ट्रेनिंग पदों पर भर्ती करेगी, इस पद के लिए योग्यता 10वीं या 12वीं पास निर्धारित की गई है और चयनित उम्मीदवारों को 16,500 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा, इस कंपनी का जॉब लोकेशन बेंगलुरु होगा.
