रामगढ़: पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर सोमवार को रामगढ़ पुलिस केंद्र में शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने की।
एसपी अजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा,
“कर्तव्य पथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस जवानों की शहादत हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत बनी रहेगी।”
कार्यक्रम की शुरुआत परेड से हुई, इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया। इस दौरान 1 सितंबर 2024 से 1 अगस्त 2025 तक देशभर में शहीद हुए 191 पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
एसपी ने कहा कि पुलिस बल का प्रत्येक सदस्य सेवा, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के भाव से कार्य करता है। शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सम्मान हमेशा बना रहेगा।
इस अवसर पर पतरातू एसडीपीओ, रामगढ़ डीएसपी (मुख्यालय), डीएसपी (प्रशिक्षण), सीसीआर डीएसपी, अन्य पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित थे। सभी ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
