नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किए जाने पर आभार व्यक्त किया है। तीन देशों की विदेश यात्रा के अंतिम चरण में ओमान रवाना होने से पहले पीएम मोदी को यह सम्मान प्रदान किया गया।
बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया की सरकार, वहां की जनता और प्रधानमंत्री अबी अहमद अली का धन्यवाद करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे पुरानी और समृद्ध सभ्यताओं में से एक देश से सम्मानित होना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने लिखा कि यह सम्मान उन अनगिनत भारतीयों का है, जिन्होंने वर्षों में भारत-इथियोपिया की साझेदारी को मजबूत किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत, बदलती वैश्विक चुनौतियों का सामना करने और नए अवसरों के निर्माण के लिए इथियोपिया के साथ सहयोग को और सशक्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल की पोस्ट को भी री-शेयर किया, जिसमें द्विपक्षीय दौरे के अहम अनुभवों और ठोस नतीजों का उल्लेख किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि यह यात्रा भारत-इथियोपिया के लंबे और भरोसेमंद रिश्तों में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच शासन, शांति स्थापना, डिजिटल क्षमता, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में सहयोग को नई मजबूती मिली है। यह साझेदारी विकास और लोगों को केंद्र में रखकर आगे बढ़ने की साझा सोच को दर्शाती है।
इससे पहले मंगलवार को रणधीर जायसवाल ने इथियोपिया दौरे के प्रमुख परिणामों की जानकारी दी थी। इसमें भारत-इथियोपिया संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाना, कस्टम मामलों और आपसी प्रशासनिक सहयोग पर समझौते, तथा इथियोपिया के विदेश मंत्रालय में डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए एक एमओयू शामिल है।
