रांची, 15 सितंबर (हि.स.) — झारखंड सरकार गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की है कि राज्यभर में पहले चरण में 700 ‘अबुआ मेडिकल स्टोर’ खोले जाएंगे, जिनके जरिए गरीबों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को राज्य के सुदूर और पिछड़े इलाकों तक पहुंचाना है।
मुख्यमंत्री से सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुलाकात की और उन्हें 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान’ के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में अबुआ मेडिकल स्टोर्स की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी, ताकि कोई भी नागरिक दवा के अभाव में अपनी जान न गंवाए। उन्होंने इसे गरीबों के सशक्तिकरण की दिशा में एक संवेदनशील पहल बताया।
डॉ. अंसारी ने बताया कि यह अभियान सिर्फ स्वास्थ्य से जुड़ा नहीं, बल्कि महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य और पोषण को लेकर भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
राज्यभर में पंचायत स्तर से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में महिलाओं की मुफ्त स्वास्थ्य जांच (ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर स्क्रीनिंग आदि) की जाएगी। साथ ही, उन्हें पोषण और आहार संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा, आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड और दिव्यांग कार्ड जैसे दस्तावेज़ भी मौके पर बनाए और वितरित किए जाएंगे।
इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम निदेशक शशि प्रकाश झा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
