रांची : 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अवसर पर रविवार को कश्यप मेमोरियल आई बैंक और आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब की ओर से “ब्लाइंड फोल्ड रन फॉर विजन” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पिछले 23 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है।
इस विशेष अवसर पर झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने नेत्रदान का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में डॉ. बिमलेश सिंह, डॉ. विभूति कश्यप, फादर प्रभात कैनेडी, पद्मश्री मुकुंद नायक, आईएमए रांची अध्यक्ष डॉ. शेखर चौधरी और जेएफसीसीआई के सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन 30 नेत्रदाता परिवारों को सम्मानित कर किया गया। वित्त मंत्री ने स्वयं सभी परिवारों को मंच पर सम्मानित किया।
इस ब्लाइंड फोल्ड रन में 10 ग्रुपों ने भाग लिया। दौड़ की विशेषता यह रही कि प्रत्येक जोड़ी में एक प्रतिभागी की आंखों पर पट्टी बांधी गई थी और दूसरा साथी उसे गाइड करता हुआ फिनिश लाइन तक ले गया। हर ग्रुप से एक विजेता और एक रनर-अप को भी सम्मानित किया गया।
सम्मानित परिवारों में मुखराज रामपुरिया, सत्य नारायण अग्रवाल, उषा परसमोरिया, नंदलाल राठौर, मीरा बुधिया, गोपाल राम अग्रवाल, गीता देवी, राधेश्याम केजरीवाल, आनंद राम भगत, रीता देवी, प्रेमा धनुका, गीता श्री मलिक, गीता श्री बजाज, सावित्री देवी ताट्या, उमा मेहता, गौरी देवी, कैलाश प्रसाद चौधरी, कमला देवी, सुदीप कुमार कर्म, बाल मुकुंद गुप्ता, शान्या देवी, लक्ष्मी देवी, जमुना देवी, विमल जैन, योगेंद्र नारायण सिन्हा, इंदु अग्रवाल, संतोष कुमार अग्रवाल और मीरा प्रताप सिंह रायपथ के नाम शामिल हैं।
