धनबाद, 23 नवंबर 2025 – धनबाद: ‘सरकार आपके द्वार’ शिविरों में भारी जनसैलाब – झारखंड सरकार की सबसे लोकप्रिय योजना ‘सरकार आपके द्वार’ के तहत धनबाद जिले में चल रहे शिविरों में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला प्रशासन के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार अब तक जिले में कुल 7,233 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 2,614 आवेदनों का मौके पर ही निपटारा** कर दिया गया और लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का तत्काल लाभ प्रदान किया गया। शेष आवेदनों पर तेजी से काम चल रहा है और जल्द ही उनका निपटारा कर दिया जाएगा।
किन-किन योजनाओं का मिल रहा लाभ?
- शिविरों में सबसे ज्यादा आवेदन निम्नलिखित दस्तावेजों और योजनाओं के लिए आए हैं:
– जाति प्रमाण पत्र
– आय प्रमाण पत्र
– निवास प्रमाण पत्र
– राशन कार्ड (नया/सुधार/जोड़ना)
– वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन
– श्रमिक पंजीकरण और ई-श्रम कार्ड
– छात्रवृत्ति (प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट-मैट्रिक)
– आधार कार्ड अपडेट और नया आधार
– मुख्यमंत्री मजदूर योजना, किसान सम्मान निधि आदि
कहां लगे शिविर?
शिविर जिले के सभी 9 प्रखंडों – धनबाद, बलियापुर, तोपचांची, गोविंदपुर, निरसा, टुंडी, बाघमारा, कतरास एवं झरिया में पंचायत स्तर पर लगाए जा रहे हैं। साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी वार्ड स्तर पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। धनबाद: ‘सरकार आपके द्वार’ शिविरों में भारी जनसैलाब –
डीसी वरुण रंजन ने क्या कहा?
उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया,
“सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी नागरिक सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाए। हमारी पूरी टीम गांव-गांव, पंचायत-पंचायत पहुंचकर लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर रही है। अब तक 2,614 लोगों को मौके पर ही प्रमाण पत्र और योजनाओं का लाभ मिल चुका है। बाकी आवेदनों को भी 7-15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।”
आगे की योजना
– दिसंबर 2025 तक जिले में 300 से अधिक शिविर लगाने का लक्ष्य
– विशेष शिविर आदिवासी बहुल और दूरस्थ क्षेत्रों में
– ऑनलाइन अपॉइंटमेंट सुविधा भी जल्द शुरू होगी
