Ranchi: रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को झारखंड सरकार, एसआईडीएम (SIDM) और सीआईआई (CII) के संयुक्त तत्वावधान में ‘ईस्ट टेक्सट्रॉनियम 2025’ एक्सपो का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय इस एक्सपो का उद्घाटन मुख्य रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल अनिल चौहान, राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के रक्षा मंत्री संजय सेठ ने किया।
इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों ने एक्सपो का अवलोकन किया और प्रदर्शित रक्षा तकनीकों की सराहना की।
अत्याधुनिक रक्षा उपकरण बने आकर्षण का केंद्र
एक्सपो में प्रस्तुत कई आधुनिक रक्षा उपकरण दर्शकों और अधिकारियों के आकर्षण का केंद्र बने। कामिकाज़े ड्रोन, 360 डिग्री आर्टिलरी, और एग्रीकल्चर ड्रोन जैसी तकनीकों ने फौज के जवानों और अधिकारियों की विशेष रुचि हासिल की।
महिंद्रा का डिफेंस व्हीकल, अत्याधुनिक टैंक और बीडी स्कॉर्पियन ने भी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके अलावा, ऐसे ड्रोन जो 8-10 किलोग्राम तक का भार उठा सकते हैं, एक्सपो के प्रमुख आकर्षण में शामिल रहे।
डीआरडीओ और अडानी डिफेंस की दमदार मौजूदगी
डीआरडीओ (DRDO) द्वारा प्रदर्शित बुलेट प्रूफ जैकेट, बूट एंटी माइन इन्फैंट्री, एंटी पर्सनल माइन ब्लास्ट प्रोटेक्शन सूट और न्यूक्लियर शील्डिंग पैड जैसे उपकरणों ने एक्सपो में तकनीकी गहराई जोड़ी।
वहीं, अडानी डिफेंस ने बड़े ड्रोन, कोट्स, असॉल्ट राइफल और स्नाइपर राइफलों की रेंज प्रस्तुत कर सबका ध्यान खींचा।
170 से अधिक कंपनियां और 400+ प्रतिनिधियों की भागीदारी
एक्सपो में 170 से अधिक कंपनियों द्वारा अपने रक्षा उत्पाद और समाधान प्रदर्शित किए जा रहे हैं। 400 से अधिक रक्षा प्रतिनिधि और अधिकारी इसमें भाग ले रहे हैं। बी2जी (B2G) मीटिंग्स के माध्यम से सेना और उद्योग जगत के बीच सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा।
आईपीएस राकेश रंजन ने रांची एसएसपी का कार्यभार संभाला, बोले – बेहतर पुलिसिंग ही प्राथमिकता
इस एक्सपो में अडानी डिफेंस, महिंद्रा, समृद्धि, डीआरडीओ समेत कई प्रमुख राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया।
इनमें शामिल प्रमुख कंपनियां थीं:
हॅरिस कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया प्रा. लि., एलएंडटी प्रिसिजन इंजीनियरिंग एंड सिस्टम्स, एमकेयू लि., एजेएक्स इंजीनियरिंग लि., एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स लि., गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स, न्यूमॉरा इनोवेशंस, स्पीडर डिफेंस सिस्टम्स, फ्रंटियर प्रोटेक्टिववियर, अल्मेट्रो डिफेंस एंड एयरोस्पेस, रोहाल टेक्नोलॉजीज, एब्स्ट्रॉम, एयरोहॉक, बोटलैंड डायनामिक्स, फ्लाइंग वीहिकल एयरोस्पेस, जीआरजी डिफेंस, रोबोटिक्स और अन्य।
