गिरिडीह, 24 सितंबर: गिरिडीह पुलिस ने चोरी, गुम या छिनतई हुए 100 मोबाइल फोन लोगों को लौटाए। ‘आपका मोबाइल फिर से आपको’ अभियान के तहत बुधवार को न्यू समाहरणालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. विमल कुमार ने लोगों को उनके मोबाइल फोन सौंपे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा अपने खोए हुए मोबाइल वापस लेने पहुंचे। इस दौरान डीसी यादव ने कहा कि मोबाइल आज के समय में केवल संवाद का साधन नहीं, बल्कि जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है, जिसमें व्यक्तिगत से लेकर व्यावसायिक सभी जानकारियां होती हैं। उन्होंने गिरिडीह पुलिस की इस पहल की सराहना की।
पुलिस का लगातार प्रयास:
एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि यह अभियान वर्षों से चल रहा है और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे ताकि जिन लोगों के मोबाइल चोरी या गुम हो गए हैं, उन्हें वापस दिलाया जा सके।
रिस्पांस राइडर्स के जरिए अपराध पर लगेगा लगाम
इसी कार्यक्रम में गिरिडीह पुलिस को अत्याधुनिक रिस्पांस राइडर्स भी सौंपे गए। डीसी और एसपी ने 30 बाइक सवार पुलिस जवानों को हरी झंडी दिखाकर चारों अनुमंडलों के लिए रवाना किया।
हर बाइक जीपीएस सिस्टम, सायरन और भीड़ नियंत्रण के लिए जरूरी उपकरणों से लैस है। इनका उपयोग आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, हुड़दंगियों पर नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और असामाजिक तत्वों से निपटने में किया जाएगा। ये सभी बाइक कंट्रोल रूम से सीधे जुड़ी रहेंगी, जिससे उनकी हर मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी।
एसपी ने बताया कि आने वाले त्योहारों के मद्देनज़र इन राइडर्स की भूमिका अहम होगी। मौके पर एसडीपीओ जितवाहन, डीएसपी नीरज सिंह, कौशर अली और धनंजय राम सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
