Ranchi : मारवाड़ी कॉलेज, रांची के प्लेसमेंट सेल द्वारा आज आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सहयोग से प्री-प्लेसमेंट टॉक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के बीए, बीकॉम और बीबीए विभागों के 2024, 2025 और 2026 में स्नातक होने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया.
सत्र के दौरान टीसीएस की टेक्निकल टीम ने विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए तथा कंपनी में आवेदन की प्रक्रिया और चयन परीक्षा की तैयारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. जानकारी दी गयी कि टीसीएस की भर्ती परीक्षा 6 नवंबर 2025 को टीसीएस आयन डिजिटल सेंटर में आयोजित की जाएगी.
इच्छुक विद्यार्थी नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से 19 अक्टूबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन और फॉर्म भर सकते हैं. मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर तक किये जा सकते हैं. कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऊपर से चौथे लिंक पर क्लिक कर विद्यार्थी एनरोल कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक:
