गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने भाकपा माओवादियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता दर्ज की है। गुरुवार को पुलिस ने जानकारी दी कि निमियाघाट थाना क्षेत्र के पारसनाथ की तराई में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है।
बरामद सामग्री में ज़िंदा कारतूस, डेटोनेटर, मैगजीन पाउच, स्टील कंटेनर और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री शामिल है। यह बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस अधीक्षक गिरिडीह और सीआरपीएफ-154 बटालियन के कमांडेंट एसडी त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि खुखरा थाना क्षेत्र के जोकाई नाला और निमियाघाट थाना के चिरूआबेड़ा इलाके में नक्सली गतिविधियां देखी गई हैं।
सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक अभियान सुरजीत कुमार और सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार झा के नेतृत्व में कोबरा-203 बटालियन समेत एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों इलाकों में छापेमारी की। हालांकि, मौके पर कोई नक्सली नहीं मिला।
सर्च ऑपरेशन के दौरान बीडीडीएस टीम ने इलाके की गहन तलाशी ली, जिसके दौरान जमीन में छिपाए गए हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए।
