रांची: दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जामताड़ा में 40 हजार महिलाओं और बुजुर्गों के बीच वस्त्रों का वितरण कर अपनी 25 साल पुरानी पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाया।
इस विशेष आयोजन में भारी संख्या में लोग उनके आवास और आसपास के इलाकों में जुटे। इस अवसर पर 4 हजार बुजुर्गों को धोती दी गई, जबकि महिलाओं को साड़ी के साथ आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया गया, जिससे वे त्योहार को और उत्साहपूर्वक मना सकें।
डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके लिए केवल रस्म नहीं बल्कि एक सामाजिक और मानवीय जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा,
“गरीब और जरूरतमंद बहनों के साथ त्योहार की खुशियाँ साझा करना मेरे जीवन का उद्देश्य है। यह दिन मेरे लिए भावनात्मक और ऐतिहासिक होता है।”
इस परंपरा की शुरुआत उनके पिता फुरकान अंसारी और दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने करीब 25 साल पहले की थी। तब से यह कार्यक्रम हर साल बड़े स्तर पर आयोजित किया जाता है।
