Trending News

Trending News

Trending News

बोकरो सिटी सेक्टर-4 में भीषण आग: एक दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान

बोकारो। बोकरो सिटी सेक्टर-4 में भीषण आग: एक दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान: शहर के सिटी सेक्टर-4 स्थित हरि मंदिर के पास बीती देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। अचानक लगी भीषण आग में एक दर्जन से अधिक दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने से आसपास की दुकानों में आग तेजी से फैल गई।

स्थानीयों ने की बुझाने की कोशिश, चार दमकलों ने पाया काबू

आग की ऊंची लपटें और काला धुआं देखकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। सूचना मिलने पर बोकारो स्टील प्लांट (सेल) की दमकल टीम और जिला प्रशासन की चार दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। लंबी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक अधिकांश दुकानें नष्ट हो चुकी थीं।

लाखों की संपत्ति का नुकसान

आग में चिकन-चिली और फास्ट-फूड स्टॉल, कपड़े की दुकानें, मोबाइल एक्सेसरीज़ शॉप, जनरल स्टोर समेत कई छोटी-बड़ी दुकानें जल गईं। दुकानदारों ने बताया कि आग इतनी अचानक लगी कि कुछ भी बचाने का मौका नहीं मिला। व्यापारियों के मुताबिक इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जिससे उनकी रोज़ी-रोटी पर बड़ा असर पड़ेगा।

घटना की जांच के आदेश

आग बुझने के बाद पुलिस और प्रशासन ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं, डीसी अजय नाथ झा ने इस आगजनी मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।

घटना के बाद इलाके में दहशत और अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

 

Ranchi reporter

http://ranchireporter.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don't Miss

Subscribe to Newsletter

Get the latest creative news from BlazeThemes.

    Don't Miss

    Featured Posts

    🚨 रांची की हर खबर, सबसे पहले..!

    रांची रिपोर्टर व्हाट्सऐप चैनल को फ़ॉलो करें और पाएँ ताज़ा खबरें, लाइव अपडेट्स और स्थानीय कहानियाँ

    Ranchi Reporter on WhatsApp!

    © 2025 Ranchi Reporter. All Right Reserved. | Design & SEO: C4S.agency