रांची, 9 सितंबर – झारखंड सरकार ने राज्य के सभी जिलों के सदर अस्पतालों में MRI और CT स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों या अन्य राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को 91 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) को नियुक्ति पत्र सौंपते समय दी।
यह कार्यक्रम नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया था। मंत्री अंसारी ने कहा कि “अब राज्य की जनता को अपने ही जिले में आधुनिक जांच सुविधाएं मिलेंगी। पिछले 25 वर्षों में जो स्वास्थ्य ढांचे में सुधार नहीं हो सका, वह अब तेजी से हो रहा है।”
उन्होंने आगे बताया कि सरकार जल्द ही झारखंड में 2100 बेड का सुपर स्पेशियलिटी किडनी अस्पताल और छह नए मेडिकल कॉलेज शुरू करेगी। इन प्रयासों से गंभीर बीमारियों का इलाज राज्य में ही संभव हो सकेगा।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अंसारी ने एक शायरी के ज़रिए भाजपा और विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा:
“मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है,
कई झूठे इकट्ठे हों तो सच्चा टूट जाता है।”
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड का स्वास्थ्य सूचकांक राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। शिशु मृत्यु दर, मातृत्व मृत्यु दर और संस्थागत प्रसव के मामलों में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
कार्यक्रम में एनएचएम निदेशक शशि प्रकाश झा, मेडिकल कॉरपोरेशन के एमडी अबु इमरान, और डॉ. सिद्धार्थ सान्याल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
