रांची, 5 सितंबर । शिक्षक दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा कि “शिक्षक जीवन को दिशा देने वाले दीपस्तंभ होते हैं। आज शिक्षक दिवस पर मैं सभी गुरुजनों और शिक्षकों को नमन करता हूं। मेरे मार्गदर्शक रहे स्मृति शेष बाबा दिशोम गुरु का जीवन स्नेह, संघर्ष, संवेदनशीलता और तटस्थता से परिपूर्ण रहा है। उनकी सीख और विचार सदैव मुझे प्रेरणा देते रहेंगे। बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें।”
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद और भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शिक्षक दिवस पर प्रदेशवासियों को अनेक बधाई और शुभकामनाएं। जोहार।”
गौरतलब है कि देशभर में प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को समर्पित है। वर्ष 1962 में जब उनके छात्रों और मित्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की अनुमति मांगी थी, तब उन्होंने आग्रह किया था कि 5 सितंबर को जन्मदिन के बजाय शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए। तभी से यह दिन शिक्षकों के योगदान और उनके महत्व को सम्मानित करने के लिए समर्पित है।
