नई दिल्ली। राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश में चक्रवात ‘मोंथा’ से हुई तबाही पर जताई चिंता: आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोंथा ने भारी तबाही मचाई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस आपदा पर गहरी चिंता जताई है और केंद्र व राज्य सरकार से राहत कार्यों को तेज करने की अपील की है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “चक्रवात मोंथा ने आंध्र प्रदेश के कई जिलों में गंभीर नुकसान पहुंचाया है। मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों, घरों या आजीविका को खोया है। यह बेहद दुखद है कि किसानों की महीनों की मेहनत एक ही रात में बर्बाद हो गई।”
उन्होंने आगे कहा कि आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर प्रभावित परिवारों से मिल रहे हैं और नुकसान का आकलन कर रहे हैं। राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों से तत्काल राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज करने का आग्रह किया, ताकि प्रभावितों को शीघ्र सहायता मिल सके।
इस बीच, आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने भी चक्रवात से हुई तबाही पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि कृष्णा जिले के बंटूमिल्ली मंडल में करीब 5,000 एकड़ धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। राज्य भर में लगभग 22 लाख एकड़ में फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिससे करीब 20,000 करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान है।
शर्मिला ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि अब तक किसी भी अधिकारी ने किसानों के खेतों का निरीक्षण नहीं किया है। उन्होंने मांग की कि प्रभावित किसानों, जिनमें बटाईदार किसान भी शामिल हैं, को प्रति एकड़ 25,000 रुपये मुआवजा दिया जाए। साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार से इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने, त्वरित राहत राशि जारी करने और मुफ्त फसल बीमा योजना को फिर से लागू करने की मांग की।
