Ranchi : आज दिनांक 7/12/2025 को child rights and you द्वारा आयोजीत, स्थान: H.R.D.C. Ranchi में बच्चों का रिश्ते बनाना और बचपन की सुरक्षा करना कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में वर्ग, 8, 10 और 12 के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों का अभिवादन किया गया। बच्च्चों ने बैडमिंटन खेल भी खेला जिससे अपने हितधारकों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार बना सके। बैडमिंटन खेल के बाद भागीदार बच्चों को पुरस्कार दिया गया।
बच्चों को CRY की ओर से अभिनन्दन कार्यक्रम में सर्टिफिकेट और मोमेंटो दिया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वार्ड 24 के निर्वतमान पार्षद (श्रीमति विजय लक्ष्मी सोनी), समाजसेवी उदय सोनी, रीतु खलखो, रोहीत गोप, नीतू देवी, डांस टीचर मुकेश कुमार, CRY से प्रोजेक्ट कोडिनेटर अविनाश कुमार दूबे, टीचर सन्नी कुमार राम और अनिता नायक ने भाग लिया।
