धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। टुंडी थाना क्षेत्र के तिलैयटांड़ गांव में पत्नी ने अपने भांजे के प्रेम में अंधी होकर पति की हत्या कर दी और शव को घर में ही दफना दिया।
मृतक की पहचान सुरेश हांसदा के रूप में हुई है, जो दिहाड़ी मजदूर था। वह पिछले 10 दिनों से लापता था। गांव और परिवार के लोगों को शक तब हुआ जब उसकी चाची की मौत के अंतिम संस्कार में भी वह नहीं पहुंचा। पूछताछ में पत्नी सुरजी देवी टालमटोल करने लगी, जिसके बाद ग्रामीणों को शक गहरा गया।
आखिरकार खुलासा हुआ कि सुरजी देवी ने अपने भांजे से प्रेम प्रसंग के चलते पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को घर के कमरे में गाड़कर उसके ऊपर मिट्टी का चबूतरा बना दिया।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कमरे की खुदाई की गई और शव को बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है।
धनबाद मुख्यालय-2 डीएसपी धीरेंद्र नारायण ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी पत्नी ने अपने पति की हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रेम प्रसंग में हत्या के पूरे राज खोलने की कोशिश की जा रही है।

 
														 
														 
														 
														
 
                 
															 
															 
														 
														 
														 
                                                                             
														 
														 
														 
														 
                                                        