Trending News

Trending News

Trending News

 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 2 चरणों में, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को काउंटिंग

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान आखिरकार हो ही गया। बिहार में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। NBT ने इसके बारे में अपने सूत्रों के जरिए आज सुबह में ही बता दिया था। पहली वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी, यानी 14 नवंबर को ये तय हो जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी बनेगी। बिहार की राजधानी पटना के अलावा सारण, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सिवान, गोपालगंज में पहले फेज में वोटिंग होगी। जबकि बाकी जिलों में वोटिंग दूसरे फेज में होगी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 फेज-1 शेड्यूल

  • कुल सीट: 121
  • नोटिफिकेशन की तारीख: 10 अक्टूबर 2025
  • नामांकन की आखिरी तारीख: 17 अक्टूबर 2025
  • नामांकन जांच की आखिरी तारीख: 18 अक्टूबर 2025
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख: 20 अक्टूबर 2025
  • मतदान: 6 नवंबर 2025
  • चुनाव रिजल्ट: 14 नवंबर 2025

 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 फेज-2 शेड्यूल

  • कुल सीट: 122
  • नोटिफिकेशन की तारीख: 13 अक्टूबर 2025
  • नामांकन की आखिरी तारीख: 20 अक्टूबर 2025
  • नामांकन जांच की आखिरी तारीख: 21 अक्टूबर 2025
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख: 23 अक्टूबर 2025
  • मतदान: 11 नवंबर 2025
  • चुनाव रिजल्ट: 14 नवंबर 2025

 

बिहार में राजग फिर बनाएगी सरकार, प्रचंड बहुमत मिलेगा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की। छह और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के तुरंत बाद दिलीप जायसवाल ने ‘एक्स’ पर कहा कि राजग का हर कार्यकर्ता राज्य के विकास और समृद्धि के लिए दृढ़ संकल्पित है।

उन्होंने कहा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता विकास को चुनेगी और बिहार को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के लिए एक बार फिर राजग को बहुमत देगी। आइए हम सब एकजुट होकर बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। राजग दोबारा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।”

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी ‘एक्स’ पर कहा, “जनता एक बार फिर राजग सरकार को चुनेगी। यह समय है अपने अधिकारों का समझदारी से उपयोग करने का और अपने भविष्य के लिए बेहतर निर्णय लेने का… राज्य में राजग सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को पहचानिए।” उन्होंने कहा, “बुनियादी ढांचे, सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे क्षेत्रों में राजग सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों के लिए एक बार फिर राजग को वोट दें। आइए, विकसित बिहार के सपने को साकार करें।”

दूसरे चरण में इन 122 सीटों पर मतदान

बिहार में पहले चरण में 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जिसमें ये सीटें शामिल हैं- वाल्मिकी नगर, रामनगर (एससी), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, हरसिद्धि (एससी), गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, शिवहर, रीगा, बथनाहा (एससी), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंड, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर (एससी), झंझारपुर, फुलपरास, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (एससी), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (एससी), फोर्बेस्गंज,अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन,अमौर, बैसी, कसबा, बनमनखी (अ.जा.), रुपौली, धमदाहा,पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी,कोरहा (एससी), बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (अनुसूचित जाति), कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, नाथनगर, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, रामगढ, मोहनिया (एससी), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (एससी), गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोधगया (एससी), गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अत्रि, वजीरगंज, रजौली (अनुसूचित जाति), हिसुआ,नवादा, गोबिंदपुर, वारसलिगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा और चकाई।

 

Ranchi reporter

http://ranchireporter.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don't Miss

Subscribe to Newsletter

Get the latest creative news from BlazeThemes.

    Don't Miss

    Featured Posts

    🚨 रांची की हर खबर, सबसे पहले..!

    रांची रिपोर्टर व्हाट्सऐप चैनल को फ़ॉलो करें और पाएँ ताज़ा खबरें, लाइव अपडेट्स और स्थानीय कहानियाँ

    Ranchi Reporter on WhatsApp!

    © 2025 Ranchi Reporter. All Right Reserved. | Design & SEO: C4S.agency