Trending News

Trending News

Trending News

Delhi NCR Earthquake : दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में कांपी धरती, देर रात महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर समेत आधे भारत में रविवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पाकिस्तान-अफगान‍िस्‍तान बॉर्डर पर था. यह झटके आधी रात करीब 12:55 बजे दर्ज किए गए, जब लोग अपने घरों में सो रहे थे. पाक‍िस्‍तान में इसकी वजह से अफरातफरी का माहौल देखा गया. सोशल मीडिया में आ रहे पोस्‍ट बता रहे हैं क‍ि लोग क‍ितने दहशत में हैं. हालांक‍ि, राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी तरह के नुकसान या जनहानि की खबर नहीं आई है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में यह शक्‍त‍िशाली भूकंप आया. शुरुआत में इसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 6.7 बताई गई, हालांक‍ि बाद में इसे संशोध‍ित कर 6.2 कर द‍िया गया. भूकंप करीब 15 किलोमीटर गहराई में रहा, इसल‍िए झटके काफी तेज महसूस क‍िए गए.
पाक‍िस्‍तान ने क्‍या बताया
पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (PMD) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सोमवार तड़के देश के उत्तरी इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पेशावर, मंशेरा, एबटाबाद, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और स्‍वात में असर देखा गया. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की सीमा के पास हिंदू कुश क्षेत्र में दर्ज किया गया. शुरुआती आकलन के अनुसार झटके रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता के थे और गहराई लगभग 15 किलोमीटर रही.

झटके इतने तेज थे कि पाकिस्तान से लेकर आधे भारत तक इमारतें ह‍िलने लगीं. लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप का केंद्र पर्वतीय क्षेत्र में बताया जा रहा है, जिसकी वजह से आफ्टरशॉक्स की आशंका भी बनी हुई है. फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राहत एजेंसियां स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

ऑफ्टरशॉक्‍स भी आने की आशंका
विशेषज्ञों का कहना है कि यह इलाका पहले भी भूकंपीय रूप से संवेदनशील रहा है और यहां इस तरह के तेज भूकंप आते रहे हैं. लेकिन ज‍िस तरह इसका असर भारत तक देखा गया है और वह भी सैकड़ों क‍िलोमीटर दूर द‍िल्‍ली तक, उससे इसकी ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Ranchi reporter

http://ranchireporter.com

One thought on “Delhi NCR Earthquake : दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में कांपी धरती, देर रात महसूस किए गए तेज भूकंप के झटके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don't Miss

Subscribe to Newsletter

Get the latest creative news from BlazeThemes.

    Don't Miss

    Featured Posts

    🚨 रांची की हर खबर, सबसे पहले..!

    रांची रिपोर्टर व्हाट्सऐप चैनल को फ़ॉलो करें और पाएँ ताज़ा खबरें, लाइव अपडेट्स और स्थानीय कहानियाँ

    Ranchi Reporter on WhatsApp!

    © 2025 Ranchi Reporter. All Right Reserved. | Design & SEO: C4S.agency