नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के लोगों, खासकर युवाओं को वोट की ताकत की पूरी समझ है। उन्होंने कहा कि राजद शासन के ‘जंगलराज’ को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब किसी राज्य में स्थिरता होती है, तो विकास की गति तेज़ होती है, और यही एनडीए सरकार की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि “वोट की ताकत से ही राम मंदिर का निर्माण हुआ, वोट की ताकत से ऑपरेशन सिंदूर पूरा हुआ और अब देश नक्सलवाद से मुक्ति की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने यह बातें ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि बिहार में इस समय छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं, और इसके साथ ही राज्य लोकतंत्र के महापर्व यानी चुनाव की तैयारी भी कर रहा है। यह चुनाव बिहार की समृद्धि का नया अध्याय लिखेगा और इसमें युवाओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो खुद को गठबंधन कहते हैं, उन्हें बिहार की जनता लठबंधन कहती है, क्योंकि वे सिर्फ लाठी चलाना और आपसी लड़ाई जानते हैं। ऐसे लोगों को बिहार के युवाओं की कोई चिंता नहीं है।”
उन्होंने कहा कि “जंगलराज के दौर में माओवादी आतंक और नक्सलवाद ने बिहार को बहुत नुकसान पहुंचाया। कुछ लोग इन्हीं ताकतों की मदद से चुनाव जीतते रहे।”
प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बुजुर्गों से आग्रह करें कि वे युवाओं को जंगलराज के अत्याचारों की सच्चाई बताएं, ताकि नई पीढ़ी राज्य के इतिहास को समझ सके।
अंत में उन्होंने युवाओं से हर घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की और कहा कि “बिहार का युवा इस चुनाव में बदलाव और विकास की नई कहानी लिखेगा।”
