पटना, 5 सितंबर (आईएएनएस)। केरल कांग्रेस द्वारा बिहार की तुलना बीड़ी से किए जाने वाले विवाद पर अब राजनीति तेज हो गई है। इस मामले पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया दी।
तेजस्वी ने कहा कि उन्हें इस विवाद की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर बिहार के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है तो उस पर माफी जरूर मांगी जानी चाहिए। उन्होंने साफ कहा – “अगर बिहार को लेकर कोई आपत्तिजनक बयान दिया गया है, तो माफी मांगना ही पड़ेगा।”
गौरतलब है कि केरल कांग्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि “बीड़ी और बिहार दोनों बी से शुरू होते हैं, इसलिए अब इसे पाप नहीं माना जा सकता।” साथ ही उन्होंने जीएसटी स्लैब का हवाला भी दिया था, जिसमें तंबाकू, सिगार और सिगरेट पर टैक्स 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है, जबकि बीड़ी पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया।
तेजस्वी यादव ने हालिया जीएसटी सुधारों पर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब जीएसटी लागू किया गया था तब नीतीश सरकार कहती थी कि बिहार को उपभोक्ता राज्य होने के नाते बड़ा लाभ होगा। लेकिन अब सरकार नए स्लैब बदलाव को भी ‘लाभ’ बता रही है। उन्होंने तंज कसा – “पहले सही बोल रहे थे या अब? सरकार खुद ही भ्रमित है।”
राजद नेता ने हाल ही में एनडीए द्वारा बुलाए गए बिहार बंद और उस दौरान राजद कार्यकर्ताओं पर लगे गुंडागर्दी के आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि बंद को जनता का समर्थन नहीं मिला और राजद कार्यकर्ता केवल जनता के हित में काम कर रहे हैं।
‘माई-बहन मान योजना’ के तहत फॉर्म भरवाने पर उठे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल ऐसे अभियान चलाते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जब राजद की सरकार बनेगी, तब इस योजना का लाभ लोगों को जरूर मिलेगा।
