मुंबई, 5 दिसंबर 2025। मुंबई एक बार फिर दहशत के साए में है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर आए धमकी भरे मैसेज ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। मैसेज में दावा किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में दाखिल हो चुके हैं और वे 34 गाड़ियों में ह्यूमन बॉम्ब लगाकर 400 किलो RDX के साथ 26/11 से भी बड़ा हमला करने की साजिश रच रहे हैं।
मैसेज में यह भी लिखा है कि धमाके के बाद एक करोड़ लोगों की जान जा सकती है। खुद को “लश्कर-ए-जिहादी” बताने वाले संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने की चेतावनी दी है।
हाई अलर्ट पर मुंबई पुलिस
अनंत चतुर्दशी के मौके पर धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस, ATS और इंटेलिजेंस एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं। शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
मुंबई को पहले भी मिल चुकी धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब मुंबई को उड़ाने की धमकी दी गई हो। इससे पहले भी पुलिस कंट्रोल रूम और हॉटलाइन नंबर पर कई बार धमकी कॉल और मैसेज आए हैं। हाल ही में वारली के फोर सीजन होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिला था।
लेकिन इस बार की धमकी में आतंकी घुसपैठ, RDX और ह्यूमन बॉम्ब की बात कही गई है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां मामले को बेहद गंभीर मान रही हैं।
