Trending News

Trending News

Trending News

PM मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी से बवाल, एनडीए का बिहार बंद


महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में कांग्रेस नेता के मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को दी गई मां की गाली के खिलाफ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बिहार बंद का असर दिख रहा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) समेत अन्य सहयोगी दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक रहे हैं। ये बंद पांच घंटे का है। बिहार भाजपा के ज्यादातर बड़े नेता इस समय दिल्ली में हैं, क्योंकि बुधवार को कोर कमिटी की मीटिंग थी। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और तीन वामपंथी दलों सीपीआई, सीपीएम व सीपीआई-माले ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ यात्रा निकाली थी। पटना से राजगीर जा रहे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी बंद के जाम में कुछ देर फंसे रहे, हालांकि बाद में कार्यकर्ताओं ने उन्हें देखने के बाद जाने दिया।

 

बिलकुल 👍

मैं इस खबर को थोड़ा धारदार और साफ भाषा में रीराइट कर देता हूँ:

 

 

 

री-राइट न्यूज़

 

महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में कांग्रेस नेता के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। इस बयान के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार को पांच घंटे के बिहार बंद का आह्वान किया।

 

सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और एनडीए की सहयोगी पार्टियों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और जगह-जगह वाहनों की आवाजाही रोक दी। बंद का असर पटना समेत कई जिलों में दिखा।

 

इस दौरान पटना से राजगीर जा रहे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी जाम में फंस गए, हालांकि कार्यकर्ताओं ने उन्हें पहचानने के बाद आगे जाने दिया। इधर, बिहार बीजेपी के ज्यादातर बड़े नेता दिल्ली में हैं, जहां बुधवार को कोर कमिटी की बैठक आयोजित हुई थी।

 

गौरतलब है कि आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी और वामदलों (सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई-माले) ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ यह यात्रा निकाली थी, जिसके मंच से विवादित बयान दिया

कटिहार में पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के साथ-साथ नगर निगम की मेयर उषा देवी अग्रवाल और दर्जनों एनडीए कार्यकर्ताओं ने मिर्चाईबारी बजरंग बली चौक पर टायर जलाकर विरोध जगाया। इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सड़क जाम से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा.

 

 

 

 

Ranchi reporter

http://ranchireporter.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don't Miss

Subscribe to Newsletter

Get the latest creative news from BlazeThemes.

    Don't Miss

    Featured Posts

    🚨 रांची की हर खबर, सबसे पहले..!

    रांची रिपोर्टर व्हाट्सऐप चैनल को फ़ॉलो करें और पाएँ ताज़ा खबरें, लाइव अपडेट्स और स्थानीय कहानियाँ

    Ranchi Reporter on WhatsApp!

    © 2025 Ranchi Reporter. All Right Reserved. | Design & SEO: C4S.agency